+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
News

12 जून को हाईकोर्ट के नए भवन में जेट के खिलाफ अपील की सुनवाई होगी

Share the post

पहले दिन ही बैठेगी पांच जजों वाली संविधान पीठ

रांची। झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन में सोमवार 12 जून से सुनवाई शुरू होगी। इस नए कोर्ट में पहले ही दिन हाईकोर्ट की संविधान पीठ बैठेगी, संविधान पीठ में चीफ जस्टिस समेत पांच जज शामिल है। जिसमें मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्र, न्यायाधीश रत्नाकर भेंगरा, न्यायाधीश अनुभा रावत चौधरी, न्यायाधीश दीपक रोशन और न्यायाधीश नवनीत कुमार। पीठ यह तय करेगी कि जेट के आदेश के खिलाफ अपील हाई कोर्ट की एकलपीठ में होगी या फिर खंडपीठ में, दर्शन झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में एकल पीठ में कई अपील की गई थी। इसके बाद एक पीठ ने अपने आदेश में कहा की जेट के आदेश के खिलाफ खंडपीठ में अपील की जाएगी, जबकि एक दूसरे मामले में बेंच ने कहा है कि एकल पीठ में ही अपील की सुनवाई होगी। दो अलग-अलग आदेश आने के बाद इस मामले को मुख्य न्यायाधीश के पास भेजा गया था। मुख्य न्यायाधीश ने संविधान पीठ में मामले को स्थानांतरित करते हुए सुनवाई के लिए 5 जजों के बेंच का गठन किया जिसकी सुनवाई 12 जून को होगी

Leave a Response