+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
Sport

आज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका | निगाहें कोहली व रहाणे पर

आज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका | निगाहें कोहली व रहाणे पर
Share the post

रांची। अब से कुछ देर के बाद ( 3 बजे ) भारत व वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच टीम इंडिया व आस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ट्रॉफी टीम इंडिया या फिर आस्ट्रेलिया के पास जाएगा यह पता चल जाएगा। लेकिन लंदन के ओवल ग्राउंड में खेला जा रहा फाइनल मैच रोमांचक हो गया। टीम इंडिया को फाइनल जीतने के लिए 280 रन बनाने हैं। वहीं, आस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 7 विकेट की जरुरत है। टीम इंडिया के विराट कोहली व अंजिक्य रहाणे पर सबकी निगाहें है। दोनों बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों का मुकाबला कैसे करेंगे यह दिलचस्प रहेगा। ऐसे कोहली व रहाणे के लिए यह रन चेज करना बहुत बड़ी बात नहीं होगी। दोनों बल्लेबाज अगर पहले सेशन में विकेट गिरने नहीं देते हैं तो फिर मैच टीम इंडिया की ओर चला जाएगा।

टीम इंडिया के पास सबसे बड़ा रन चेज करने का मौका

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतने के लिए भारत को रविवार को 280 रन की जरुरत है। भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज होगा तो दूसरी ओर द ओवल ग्राउंड का हाईएस्ट सफल चेज भी होगा। टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सर्वोच्च लक्ष्य 418 रन का रहा है, जो सफलतापूर्वक हासिल किया गया था। जबकि इस मैदान पर 263 रन का चेज रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने चौथे दिन के आखिरी सेशन में 444 रन का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। विराट कोहली (44) और अजिंक्य रहाणे (20) की जोड़ी नाबाद है। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 71 रनों की बढ़िया साझेदारी हो चुकी है।

Leave a Response