पहले वनडे में भारत ने आस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, मो. शमी ने लिए 5 विकेट
रांची। टीम इंडिया ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराते ही इतिहास रच दिया। भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ते हुए वनडे टीम रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी हासिल कर ली। इतना ही नहीं भारतीय टीम अब तीनों फॉर्मेट में नंबर-वन टीम बन गई है। भारतीय टीम ने एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनकर इतिहास रच दिया है और ऐसा करने वाली वर्ल्ड की दूसरी टीम बन गई हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने यह मुकाम हासिल किया था। साउथ अफ्रीका टीम अगस्त 2012 में ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनी थी।
भारत और पाकिस्तान में एक पॉइंट का अंतर
मोहाली में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद ICC की वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के 116 पॉइंट्स हो गए। टीम ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया, जिनके 115 पॉइंट्स हैं। भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को 2 पॉइंट्स का नुकसान हुआ, टीम अब 111 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। भारत के खिलाफ सीरीज के आखिरी 2 वनडे जीतने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया टीम अब नंबर-1 पर नहीं आ सकेगी, लेकिन इस स्थिति में पाकिस्तान नंबर-1 बन जाएगी और भारत नंबर-2 पर आ जाएगी।
टेस्ट और टी-20 में पहले से नंबर-1 है भारत
टीम इंडिया वनडे के साथ टेस्ट और टी-20 दोनों फॉर्मेट में पहले से नंबर-1 पर ही है। टी-20 में टीम के 264 पॉइंट्स है, इस फॉर्मेट में 261 पॉइंट्स के साथ इंग्लैंड दूसरे नंबर पर है। टेस्ट में टीम इंडिया 118 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है। इस फॉर्मेट की ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया टीम के भी 118 पॉइंट्स हैं, लेकिन टीम डेसिमल काउंटिंग में भारत से पीछे होने के कारण दूसरे नंबर पर है।