अनोखी शादी न्यूज
JCB में 10 किमी का सफर तय करके कृष्णा बारात लेकर पहुंचे
रांची। रांची के टाटीसिल्वे में अनोखी अंदाज में बारात निकली। आमतौर पर बारात में दुल्हा कार या घोड़े पर सवार होकर दुल्हन को लाने जाता है। लेकिन यह शादी अनोखी थी, जिसकी चर्चा झारखंड में ही नहीं पूरे देश में हो रही। टाटीसिल्वे आदर्श नगर स्थित SRS PARK के करीब रहने वाले कृष्णा महतो ने अपनी बारात जेसीबी में लेकर गए। जेसीबी मशीन को आकर्षक साज-सज्जा कराई। मोटे-मोटे गद्दे लगे, ताकि दुल्हा व दुल्हनिया को कोई तकलीफ न हो। 10 किमी का सफर तय करके कृष्णा लड़की के घर पहुंचे। बारात पहुंचते ही वहां मौजूद लोग दंग रह गए। यह शादी चतरा बस्ती निवासी बुधराम महतो की बेटी आरती से हुई। रस्म के बाद फोटो लेने की होड़ लग गई। कोई सेल्फी तो कोई करीब आकर इस पल को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करते रहे। फिर कृष्णा अपनी दुल्हनिया को जेसीबी में बिठाकर अपने घर की ओर निकल गए।
News Box Bharat latest news