रांची। सीपीआई (एम) नेता सुभाष मुंडा का डेथ बॉड़ी दलादली चौक में रखकर रिंग रोड दलादली चौक को जाम कर दिया गया है। भारी संख्या संख्या में महिला-पुरुष रोड जाम किए हुए हैं। हत्यारों को गिरफ़्तारी की मांग कर रहें। वहीँ, फॉरेंसिक टीम पहुंच गई, जिस ऑफिस में सुभाष मुंडा की हत्या की गई, वहां से टीम साक्ष्य जुटा रही है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। आईपीएस नौशाद आलम लोगों को समझा रहे लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं।
सुभाष मुंडा अमर रहे के नारे लग रहे
सुबह 8.45 बजे सीपीआई (एम) नेता सुभाष मुंडा का डेथ बॉड़ी दलादली चौक पहुंचा। उनका डेथ बॉडी पहुंचते ही लोग सुभाष मुंडा अमर रहे का नारा लगाने लगे। लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। डेथ बॉडी के साथ रोड को जाम कर दिए हैं। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। 12 बजे तक सुभाष मुंडा को दफनाए जाने की सूचना मिली है। आपको बता दें कि बुधवार रात सुभाष मुंडा को दलादली चौक स्थित उनके कार्यालय में घुसकर अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद लोग उग्र हो गए व दलादली चौक के पास पहुंचकर तोड़फोड़ शुरू कर दिए। पुलिस को भी निशाना भीड़ ने बनाया। लोग कह रहे थे कि सुभाष मुंडा के हत्यारे को गिरफ्तार करो।
रांची बंद को लेकर सुरक्षा चाक चौबंदवहीं
सुभाष मुंडा के हत्या के विरोध में गुरुवार को आदिवासी मूलवासी ने रांची बंद बुलाया है। इस बंद को कई आदिवासी संगठनों ने समर्थन दिया है। नगड़ी का नारो बाजार टांड़ के पास रांची गुमला मुख्य मार्ग को नगड़ी में जाम कर दिया गया। लाठी-डंडा लेकर लोग बंद करा रहे। वहीं, रांची प्रशासन ने बंद को देखते हुए चौक-चौराहों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं। आम नागरिकों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। शहर में बंद का कोई असर नहीं है लेकिन रिंग रोड दलादली, कटहल मोड़, सोमालिया, हाजी चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया गया है।
एसआईटी टीम का गठन
एसएसपी किशोर कौशल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी का गठन कर दिया है, ताकि जल्द मामला का उद्भेदन कियाजा सके। सिटी एसपी शुभांशु जैन के नेतृत्व में गठित एसआईटी में कई डीएसपी, थाना प्रभारी के अलावा एसआई स्तर के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। एसएसपी ने टीम को आदेश दिया है कि सुभाष मुंडा की हत्या करने वाले अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजें।रात भर डटे रहे लोगसुभाष मुंडा की हत्या के बाद बुधवार की रात के 2 बजे तक लोग सड़क पर उत्पात मचाते रहे। रांची डीआईजी, एसएसपी के मोर्चा संभालने के बाद और 100 से ज्यादा जवान जब सड़क पर उतरे तब जाकर भीड़ पर काबू पाया गया। उससे पहले हत्या के विरोध में भीड़ ने जमकर बवाल किया। कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया. वाहनों में तोड़फोड़ भी की, हत्या के विरोध में आज रांची बंद का भी ऐलान किया गया है। आदिवासी संगठनों के रांची बंद को देखते हुए पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। बता दें कि सुभाष मुंडा मांडर और हटिया विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके थे।डीआईजी-एसएसपी ने भीड़ को संभालारांची डीआईजी और एसएसपी के पहुंचने के बाद भीड़ का गुस्सा कुछ शांत हुआ। एसएसपी और डीआईजी ने लोगों को समझाया कि अपराधी जल्द पकड़ लिए जाएंगे, उसके लिए टीम काम कर रही है। परिवार की मांग पर मेडिकल बोर्ड का गठन कर बुधवार की देर रात ही सुभाष मुंडा का पोस्टमार्टम रांची के रिम्स अस्पताल में करवाया गया।आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतरेसुभाष की हत्या के बाद बुधवार रात आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आए। दलादली चौक को जाम कर दिया। भीड़ ने दो दर्जन से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की। शराब दुकान समेत दो दर्जन से ज्यादा झुग्गी-झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी शुभांशु जैन कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। सड़क पर जमा भीड़ में घुस कर उन्हें समझाने लगे। इसी दौरान भीड़ ने उन पर और मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। वहीं पुलिसकर्मियों को खदेड़ते हुए पथराव कर दिया। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस वाली गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी। इस घटना में कई पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें भी आयी।