एशिया कप: आखिरी गेंद में जीतकर श्रीलंका फाइनल में। करो या मरो वाले मुकाबले में हारा पाकिस्तान
संडे को भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल
रांची। एशिया कप के रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में खेलने का स्थान पक्का कर लिया। श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी ओवर में 8 रन बनाने थे। जीत के हीरो कुसल मेंडिस 91 रन और आसालंका नाबाद 49 रन रहे। रविवार को अब श्रीलंका व भारत की टीम फाइनल में आमने-सामने होगी। सुपर-4 के करो या मरो वाले मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत के लिए श्रीलंका के सामने के सामने 42 ओवर में 252 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे श्रीलंका ने 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान अहमद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 86 रन बनाकर टीम को संकट से निकला। रिजवान ने 73 गेंदों का सामना कर 2 छक्का व 6 चौके के मदद से 86 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। एक समय पाकिस्तान टीम की स्थिति बहुत खराब थी। 130 के स्कोर पर 5 विकेट गिर गया था।
रिजवान व इफ्तिखार ने की 108 रनों की बड़ी साझेदारी
लेकिन रिजवान व इफ्तिखार ने छठे विकेट के लिए 108 रनों की बड़ी साझेदारी कर पाकिस्तान को अच्छी स्थिति में ला दिया। इफ्तिखार 40 गेंदों का सामना कर 47 रनों की बेहतरीन पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से अबदुल्लाह शफीक ने 52 व कप्तान बाबर आजम ने 29 रन बनाकर आउट हुए। फखर जमां 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बारिश के कारण यह मैच 42 ओवर का खेला जा रहा है। जीतने वाली टीम फाइनल में रविवार को टीम इंडिया के साथ खेलेगी। बारिश के कारण श्रीलंका-पाकिस्तान सुपर-4 मैच का टॉस 5 बजे हुआ। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मुकाबले की शुरुआत 5:15 बजे हुई। दोनों टीमों में 2-2 बदलाव किए गए हैं।