+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
News

कल से शुरू होने वाले झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम से खास बातचीत

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

– बीजेपी ने झारखंड को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया अब उसे संवारने का काम हेमंत सोरेन की सरकार कर रही

– बीजेपी के पास कोई मुद्दा ही नहीं है, जिससे वो सरकार को घेर सके

– जनता को सब मालूम है कि ये सरकार ने 4 साल में राज्य के बेहतरी के लिए क्या-क्या काम किए

रांची। झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र कल से ( 15 दिसंबर) शुरु हो रहा है। सत्र शुरू होने से पहले पक्ष व विपक्ष ने अलग-अलग बैठक कर आगे की रणनीति बनाई। NEWS BOX BHARAT ने सत्ता पक्ष की क्या तैयारी है इसको लेकर संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम से बातचीत की। इस दौरान आलमगीर आलम ने हर तीखी सवालों का बेबाक अंदाज में जवाब दिए। उन्होंने कहा कि सदन चलाने के लिए जितना जिम्मेवार सत्ता पक्ष रहती है उतना ही विपक्ष को भी रहना पड़ता है। सदन को लेकर सत्ता व विपक्ष हमेशा तैयार रहते हैं। विपक्ष के हर सवालों का जवाब देने के लिए सत्ता पक्ष तैयार है। झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने जो काम किया है, उसपर विपक्ष सवाल खड़ा ही नहीं कर सकता। जनता को सब मालूम है कि ये सरकार ने 4 साल में राज्य के बेहतरी के लिए क्या-क्या काम किए है।

सरकार ने रोजगार के द्वार खोल दिए

आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार ने रोजगार के द्वार खोल दिए हैं। बीजेपी के पास कोई मुद्दा ही नहीं है, जिससे वो सरकार को घेर सके। अबुआ आवास योजना के माध्यम से सभी जरूरतमंद परिवार को रहने के लिए पक्का मकान की व्यवस्था की जाएगी। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए झारखंड सरकार की ओर से करोड़ों रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। जेपीएससी के एग्जाम को सफल कराकर सरकार ने अपनी मंशा साफ कर दी है। बीजेपी ने झारखंड को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया था अब उसे संवारने का काम हेमंत सोरेन की सरकार कर रही है। इस सरकार के आने से सभी खुश है, जब चुनाव होगा तो जनता जवाब दे देगी। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से जनता को सीधा लाभ पहुंच रहा है।

धीरज साहू के सवाल पर जवाब

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के आवास से मिले लगभग 350 सौ करोड़ के सवाल पर आलमगीर आलम ने कहा कि अभी तक इसपर किसी भी तरह का कोई बयान आयकर विभाग का नहीं आया है। इसपर अभी कुछ भी बोलना सही नहीं होगा। जहां तक धीरज प्रसाद साहू की बात है तो वो एक बड़े बिजनेसमैन है। बीजेपी इसे लेकर हाय तौबा क्यों मचा रही है, वो पहले अपनी गिरेबान में झांके।

नोट: इस इंटरव्यू का वीडियो देखने के लिए NEWS BOX BHARAT के YOUTUBE में जायें व लेटेस्ट न्यूज के लिए सब्सक्राइब करें।

Leave a Response