+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
News

गणतंत्र दिवस के पावन संध्या पर झारखंड ‘वॉर मेमोरियल’ में जवानों ने बांधा समां

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल हुए

रांची। 75वें गणतंत्र दिवस के पावन संध्या पर झारखंड ‘वॉर मेमोरियल’ दीपाटोली मिलिट्री स्टेशन में मिलिट्री बैंड व मिलिट्री मार्शल आर्ट डिस्प्ले कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में वीर जवानों के शौर्य और वीरता का प्रदर्शन देख कार्यक्रम में शरीक हुए गणमान्य लोग अभिभूत हो गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल हुए। स्वागत भाषण के बाद गोरखा रेजिमेंट की खुखरी डांस ने प्रस्तुति पेशकर कार्यक्रम को रंगीन बना दिया। इसके बाद असम रेजिमेंट के द्वारा सॉन्ग बदलूराम का बदन ने लोगों के पैर थिरकने पर मजबूर कर दिए। जवानों ने एलईडी डिसप्ले की प्रस्तुति पाइप बैंड के माध्यम से सबको चकित कर दिया। शाम की समां को फ्यूजन बैंड व सिख रेजिमेंट के अलावा एक से बढ़कर एक जवानों ने हैरतअंगेज कार्यक्रम पेश कर गणतंत्र दिवस को खुबसूरत बना दिया। इस दौरान 23 इंफेंट्री डिवीजन के कई आला अधिकारी व उनके परिवार के लोग शामिल हुए।

Leave a Response