+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
Latest Hindi NewsNewsSocial

दुकानदार को जंगली हाथियों ने मार डाला

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। गुरुवार की सुबह पूर्वी सिंहभूम जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। 17 अक्टूबर 2024 को चकुलिया प्रखंड में एक दुकानदार को जंगली हाथियों ने मार डाला। दुकानदार शौच के लिए घर से निकला था। चकुलिया प्रखंड के जमुआ पंचायत की इंदबनी गांव में जंगली हाथी ने 30 साल के देवाशीष मुंडा पर हमला कर दिया। सड़क किनारे दुकान चलाने वाला देवाशीष अहले सुबह दुकान के पीछे की ओर शौच के लिए निकला था। दुकान के पीछे हाथियों का झुंड था। जंगली हाथियों को देखकर देवाशीष भागने लगा। इसी दौरान जंगली हाथियों ने उसे दौड़ा दिया। एक हाथी ने उसे सूंड से पकड़ लिया। सूंड से उठाकर देवाशीष को जमीन पर पटक दिया। देवाशीष की कमर के पास हाथी ने दांत भी घुसा दी। बाद में गंभीर रूप से घायल देवाशीष को ग्रामीणों के सहयोग से परिजन चकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी वनपाल ने देवाशीष के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए मुआवजे की प्राथमिक राशि दी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक समीर मोहंती भी मौके पर पहुंचे।

Leave a Response