

रांची। झारखंड में फिर एक बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। गोड्डा जिले के सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई। लड़की के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे जहर देकर हत्या कर दी गई। पीड़िता की मां ने अनवर अंसारी नामक युवक पर आरोप लगाया है। मृतका की मां के मुताबिक, आरोपी उनकी बेटी को जबरन घर से उठा कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे जहरीली दवा खिलाकर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही सुंदर पहाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा भेज दिया है। इधर, घटना के बाद बीजेपी ने हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए राज्य में महिला सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया है। पूरे मामले पर एसपी अनिमेष नेथानी ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
बीजेपी सांसद ने हेमंत को घेरा
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के विधानसभा क्षेत्र बरहेट की यह घटना है। गोड्डा मेरा भी जिला है, कॉग्रेस के नीतियों के कारण पूरा संथालपरगना बांग्लादेशी घुसपैठिया से भर चुका है,आदिवासी लड़कियों के साथ जबरन शादी, बलात्कार, ज़मीन हथियाना आम बात है। आदिवासी की संख्या 45 प्रतिशत से घटकर केवल 25 प्रतिशत रह गई है। जार्ज सोरोस, बंगलादेश के प्रधानमंत्री युनूस व कांग्रेस की तिकड़ी हमारा अस्तित्व समाप्त कर देगी।
बाबूलाल मरांडी ने भी उठाए सवाल
बाबूलाल मरांडी ने लिखा, हेमंत सोरेन जी झारखंड में आदिवासी बेटियों के बलात्कार और उनकी हत्या का सिलसिला कब रुकेगा? महिलाओं को ₹2500 के सहायता की आड़ में आप आदिवासी बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार को नहीं छुपा सकते। यदि महिला सम्मान के नाम पर आपको वाहवाही लूटने का शौक है, तो आदिवासी बेटियों के हत्या की जिम्मेदारी भी आपके सिर माथे ही मढ़ी जाएगी! पहले दिलदार अंसारी और शाहरुख ने बेटियों की हत्या की…अब अनवर अंसारी ने बरहेट विधानसभा क्षेत्र की एक नाबालिग आदिवासी बेटी के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी। यूं तो आपको बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध से कोई लेना देना नहीं रहता, लेकिन यह शर्मनाक मामला आपके विधानसभा क्षेत्र का है इसलिए यह आपका नैतिक कर्तव्य है कि पीड़ित परिजनों के पास जाकर उन्हें न्याय दिलाने की हिम्मत जुटाएं।