
खूंटी | 8 जनवरी 2026
झारखंड के खूंटी जिले से आज एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले में पड़हा राजा के नाम से पहचाने जाने वाले आदिवासी समाज के प्रभावशाली व्यक्ति की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने बेहद नजदीक से गोलियां चलाईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के कारणों की गहन जांच की जा रही है। आपसी रंजिश, जमीन विवाद या किसी साजिश के एंगल से भी जांच की जा रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बंद का ऐलान, सुरक्षा बढ़ाई गई
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने खूंटी बंद का आह्वान किया है। एहतियात के तौर पर जिले में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।


