+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, April 16, 2025
Crime

वीडियो में देखें – रांची में बेखौफ अपराधी कैसे लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से युवक को बेरहमी से मार रहे

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

ज्ञानदीप उर्फ किट्टू को पुलिस ने जेल भेजा

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही

रांची। राजधानी में अपराधियों का मनोबल दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। खुलेआम ये अपराधी झारखंड की राजधानी रांची शहर में खौफ का माहौल बना रहे। जिससे आमलोगों के बीच में दहशत का माहौल बना हुआ है। हर दिन रांची में कुछ न कुछ घटना घट ही जा रही है। अपराधी दिनदहाड़े गोली चला रहे तो कहीं बीच सड़क पर ही मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। अब एक मामला डोरंडा ओवरब्रिज के समीप निवारणपुर का सामने आया है। इस मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा। यह मारपीट 2 दिन पहले की है। इसमें चुटिया थाना पुलिस ने एक आरोपी ज्ञानदीप उर्फ किट्टू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, 4 आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस मारपीट में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों घायल युवकों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। यह घटना रात में घटी, कुछ युवक बीच सड़क पर एक युवक की बुरी तरह से पिटाई लाठी-डंडे व ईट-पत्थर से कर रहे। युवक रोड में गिरा हुआ है, लेकिन अपराधी उसे लगातार मार रहे। जब वह युवक पूरी तरह से मूर्छित हो गया तो युवक वहां से हटे।

बचाने वाले युवक के मुंह पर ईट से मारा

फिर एक युवक ने जब मारपीट करने वाले के पास गया को उसके मुंह पर ईट मारकर बेहोश कर दिया जाता है। मारपीट करने वाले अपराधी में जरा भी रहम नहीं था, वो लगातार डंडे से मार रहे थे। जबतक की वह युवक बेहोश नहीं हो गया। बेहोशी के आलम में भी डंडे से अपराधी उसे मारते रहे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मारपीट करने वाले बेखौफ होकर इस घटना को अंजाम दिए। जब एक कार सामने से आ रहा था, तब दूसरे युवकों ने पुलिस आ रही है, पुलिस आ रही है, कहकर चिल्लाने लगे। तब जाकर सभी लड़के घटना को अंजाम देकर वहां से निकले। इसके बाद सड़क पर गिरे दोनों युवकों को कार से उतरकर व जहां मारपीट हो रही थी उस घर से लोग निकलकर बाहर आए व पुलिस को सूचना दिए।

आपसी रंजीश का मामल

इस संबंध में चुटिया थाना प्रभारी ने कहा कि मारपीट करने वाले में मुख्य अभियुक्त ज्ञानदीप उर्फ किट्टू को जेल भेज दिया गया है। किट्टू ही बेरहमी से मारीपट की घटना को अंजाम दिया। भीड़ में बहुत सारे युवक थे। लेकिन ज्ञानदीप ही सबसे ज्यादा मारपीट किया। आपसी रंजीश में यह मामला सामने आया है। मारपीट में 5 लोग शामिल थे। 4 लोगों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Response