
रांची। गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की स्थिति बेहद नाजुक हो गई है। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय पारी महज 201 रन पर ही समाप्त हो गई, जिसके बाद टीम की करारी हार तय मानी जा रही है। दक्षिण अफ्रीका के मार्को जानेसन ने 6 व साइमन हारमर ने 3 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे पारी में बिना कोई विकेट खोए 26 रन बना लिए। इस तरह मेहमान टीम की कुल बढ़त 314 रन की हो गई है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे।
मध्यक्रम ताश के पत्तों की तरह बिखरा
तीसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी रही, जब यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने बिना कोई विकेट गंवाए 65 रनों की साझेदारी की। लेकिन राहुल के 22 रन पर आउट होते ही भारतीय बल्लेबाजी का पूरा ढांचा ही टूट कर बिखर गया। यशस्वी जायसवाल ने 58 रन की अच्छी पारी खेली, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम लगातार विकेट गिरते चली गई।
पंत की लापरवाही ने बढ़ाई मुसीबत





