+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
Latest Hindi News

हिनू में स्कूल बस का ब्रेक ड्राउन | 30 बच्चे बाल-बाल बचे

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

School : बुधवार को स्कूली बच्चों के साथ एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। डोरंडा थानाक्षेत्र अंतर्गत हिनू में घटी इस घटना ने न सिर्फ स्कूली बच्चों बल्कि आम लोगों को भी खतरे में डाल दिया था। इंदिरा पैलेस मोड़ के पास टेंडर हार्ट स्कूल की बस बच्चों को लेकर साकेत नगर की ओर आ रही थी। डोरंडा की ओर से आते हुए इंदिरा पैलेस मोड़ पर बस का ब्रेक ड्राउन हो गया। उस समय बस में करीब 30 बच्चे सवार थे। ब्रेक डाउन होते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चूंकि बस साकेत नगर में प्रवेश कर रही थी, इसलिए उसकी रफ्तार बहुत अधिक नहीं थी। बस के अंदर बैठे बच्चे काफी डरे हुए थे।

घंटे भर जाम की स्थिति

बस साकेत नगर मोड़ और हिनू मेन रोड के बीच आकर खराब हो गई थी। इस वजह से वहां घंटे भर से अधिक समय तक जाम की स्थिति बनी रही। हिनू चौक से साकेत नगर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने साकेत नगर की ओर से आने वाले वाहनों को अन्य मार्ग से भेजना शुरू किया (डायवर्ट किया)। वहीं, बस को ठीक करने के लिए मैकेनिक बुलाया गया। एक घंटे से अधिक की कोशिशों के बाद आखिरकार बस को वहां से हटाया जा सका।

Leave a Response