
रांची। रांची के संत जॉन स्कूल में शिक्षकों द्वारा छात्रों की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ शिक्षकों ने विवाद के बाद छात्रों को एनसीसी रूम में ले जाकर डंडे और स्टील के पाइप से बुरी तरह पीटा। इस घटना के बाद छात्रों के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया और दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पीड़ित छात्रों के अनुसार, स्कूल में दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद शिक्षक प्रवीण एक्का, नेलसन लकड़ा, आलोक दा और अभिजीत ने एक गुट के छात्रों को कक्षा में भेज दिया, जबकि दूसरे गुट के चार छात्रों को एनसीसी रूम और बाद में स्टाफ रूम में ले जाकर पीटा गया। छात्रों का कहना है कि डंडा टूटने के बाद शिक्षकों ने स्टील के पाइप से उन्हें मारा, जिससे उनके शरीर पर चोट के निशान आ गए।
शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
इस मामले की सूचना मिलने पर लोअर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर थाना ले गई। छात्रों के बयान पर इन चारों शिक्षकों के खिलाफ लोअर बाजार थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। थाना प्रभारी रणविजय शर्मा ने बताया कि छात्रों द्वारा शिक्षकों के खिलाफ मारपीट की शिकायत की गई है और मामले की जांच जारी है।





