

रांची। रांची के तत्कालीन डीसी रहे छवि रंजन की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज विभाग के एचओडी डॉ हेमंत नारायण की देखरेख में चल रहा है। कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी के अनुसार IAS छवि रंजन को हॉल्टर मशीन लगाया गया है। 24 घंटे की रिपोर्ट के आधार पर कोर्स ऑफ ट्रीटमेंट तय होगा। शुरुआती जांच के आधार पर बताया गया है कि खतरे वाली कोई बात नहीं है। उनका इलाज रिम्स के पेइंग वार्ड में चल रहा है। बता दें कि छवि रंजन को अवैध रूप से जमीन की खरीद बिक्री मामले में 4 मई 2023 को ईडी ने गिरफ्तार किया था। उनको रांची के करमटोली के पास सेना की जमीन और चेशायर होम रोड पर एक प्लॉट के अवैध तरीके से खरीद बिक्री के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसी मामले में 13 अप्रैल 2023 को ईडी की टीम ने बड़गाईं अंचल से जुड़े राजस्व कर्मचारी के साथ-साथ अन्य के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। इस दौरान जमीन के फर्जी डीड और कई कागजात बरामद हुए थे।