+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, August 27, 2025
Sport

रांची के ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी से अपना नाम वापस लिया | वेस्टइंडीज जाने से पहले एनसीए जाएंगे

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

नेशनल क्रिकेट न्यूज

रांची। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन वेस्टइंडीज दौरे से पहले अगले सप्‍ताह स्‍ट्रेंथ और कंडीशनिंग के लिए बंगलुरु स्थित एनसीए जाएंगे। भारत को वेस्‍टइंडीज़ के खिलाफ 12 जुलाई से 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 खेलने हैं। टीम 3 जुलाई को रवाना होगी। दलीप ट्रॉफी 28 जून से बंगलुरु में होनी है और फाइनल 12-16 जुलाई तक खेला जाना है। ईशान किशन ने इस घरेलू सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। किशन ने अपना पिछला मैच आईपीएल में 26 मई को मुंबई इंडियंस के लिए खेला था और वह विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्‍लेयिंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए थे। उनका अगला मैच अब बारबेडोस में 27 जुलाई को वनडे सीरीज का पहला मैच होगा।

News Box Bharat latest news

Leave a Response