+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, July 31, 2025
News

रांची एसएसपी ने 4 थाना प्रभारी बदले । देखें कौन कहां गए

Share the post

रांची। रांची के ओरमांझी, नामकुम, डेली मार्केट और ठाकुर गांव को नए थाना प्रभारी मिले। इसके अलावा ट्रैफिक थाना लालपुर को भी नए थानेदार मिले। इस संबंध में एसएसपी रांची ने आदेश जारी कर दिया है। सुनील कुमार तिवारी को फिर नामकुम थाना प्रभारी बने हैं। वहीँ, ओरमांझी का थाना प्रभारी आलोक सिंह को बनाया गया है। डेली मार्केट रांची के नए थाना प्रभारी प्रदीप मिंज को बनाया गया है।

Leave a Response