
रांची। रांची पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। सुखदेवनगर इलाके में की गई छापामारी के दौरान एक महिला समेत चार ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया गया है और बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर व नकदी जब्त की गई है। यह कार्रवाई रांची एसएसपी राकेश रंजन को मिली सूचना के आधार पर की गई। सूचना के अनुसार, सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री हो रही थी। इस पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय की अगुआई में एक एसआईटी टीम गठित की गई। टीम ने सबसे पहले कुम्हार टोली, चूना भट्टा स्थित अमित सोनी के घर छापा मारा। वहां, से 20.58 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। अमित ने पूछताछ में बताया कि वह सासाराम के शाहिद से ड्रग्स मंगवाकर रांची में बेचता है। उससे मिली जानकारी के आधारने रातू रोड स्थित अनिकेत कुमार उर्फ सिनु के घर दूसरा छापा मारा गया।
नेटवर्क के अन्य लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी
इस छापेमारी में अनिकेत और उसके भाई सोनू कुमार से क्रमशः 10.20 ग्राम और 240 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। घर की तलाशी के दौरान अनिकेत की पत्नी अनीशा कुमारी उर्फ अन्नु के बिस्तर से 5,82,000 रुपये नकद मिले। पूछताछ में पता चला कि यह रकम ड्रग्स की बिक्री से जुटाई गई थी और अनीशा भी इस कारोबार में शामिल थी। इस प्रकार कुल 270.78 ग्राम ब्राउन शुगर और 5.82 लाख रुपये जब्त किए गए। सभी चार आरोपियों के खिलाफ सुखदेवनगर थाना में एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है और नेटवर्क के अन्य लोगों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।





