रांची। राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। हिंदपीढ़ी इलाके में रंगदारी और जमीन कब्जे में माहिर शातिर अपराधी सज्जाद, गुगुन, चांद और रियासत को पुलिस ने गिरफ्तार किया। हिंदपीढ़ी इलाके में कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने कारवाई करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। Ssp ने आज यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। Ssp ने बताया कि सभी अपराधियों पर पूर्व में रंगदारी, हत्या लूट के साथ साथ आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है। फिलहाल सज्जाद अपने गैंग के साथ जमीन कब्जा करने का काम किया करता था। अपराधिक योजना बना रहे अपराधियों को पुलिस ने अपने शिकंजे में ले लिया। गिरफ्तार इनके पास से एक देशी पिस्तौल के साथ चाकू बरामद किया गया।
add a comment