रांची ! रांची के शहीद मैदान में राहुल की सभाः राहुल गांधी अपने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत रांची के एचईसी स्थित शहीद मैदान में दिन के 2 बजे जनसभा को सम्बोधित करेंगे. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं के द्वारा एचईसी एरिया स्थित शहीद मैदान में तैयारी अंतिम चरण में है. ये वही ऐतिहासिक मैदान है जहां पर दो दशक पहले राहुल गांधी की माता सोनिया गांधी ने एचईसी को बचाने के लिए भाषण दिया था. सोमवार को होने वाली राहुल गांधी की सभा से भी एचईसी के कामगारों को काफी उम्मीदें हैं. समर्थकों के साथ साथ भारी संख्या में एचईसी के कामगार भी इस सभा में हिस्सा ले रहे हैं. रामगढ़ में कई कार्यक्रम करते होते हुए राहुल गांधी चूट्टूपालू पहुंचेंगे. यहां से इरबा में बुनकरों से मिलेंगे.
add a comment