झारखंड में राहुल गांधी बोले-खटाखट आएंगे 2500 रुपए | आप वनवासी नहीं आदिवासी हैं
राची। झारखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर स्टार नेताओं का राज्य में जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस के सांसद व लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता लोहरदगा में एक चुनावी सभा को संबोधित किए। राहुल गांधी ने आदिवासियों को वनवासी कहे जाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि आप वनवासी नहीं बल्कि आदिवासी हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो 50 प्रतिशत रिजर्वेशन की दीवार को गिरा देंगे। साथ ही आदिवासियों को 26 प्रतिशत की जगह 28 प्रतिशत रिजर्वेशन देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि देश में आज दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है। देश में आदिवासियों, दलित और पिछड़ा वर्ग की भागीदारी ना के बराबर है। राहुल ने कहा कि जब वे जातीय जनगणना की बात करते हैं तो उन्हें कहा जाता है कि वे बांटने वाली राजनीति कर रहे हैं, लेकिन इससे देश बंटेगा नहीं बल्कि मजबूत होगा। राहुल गांधी ने कहा कि जिस दिन उनके गठबंधन की सरकार बनी उसी समय आपके बैंक खाते में 2500 रुपए खटाखट आएंगे। इसके अलावा उन्होंने 450 रुपए में गैस सिलेंडर, 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा, सरना धर्म कोड लागू करने की बात भी कही।
बताया आदिवासी का मतलब
राहुल गांधी ने झारखंड के लोहरदगा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी का मतलब है कि वे देश के पहले मालिक हैं। वहीं, वनवासी का मतलब है कि देश पर आपका कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि आप आदिवासी हैं और देश पर आपका सबसे पहला अधिकार है। उन्होंने कहा कि संविधान में आपको वनवासी शब्द कहीं नहीं मिलेगा। जिन्होंने संविधान बनाया उन्होंने आदिवासी शब्द का इस्तेमाल किया, क्योंकि वे कहना चाहते थे कि देश के जल जंगल और जमीन के असली मालिक आदिवासी हैं। राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ वो लोग हैं जो आपको आदिवासी कहते हैं और आपका सम्मान करते हैं, तो दूसरी तरफ वैसे लोग हैं जो आपको वनवासी करहते हैं और जो भी कुछ आपका है उससे छीनना चाहते हैं।