गुरु शिबू सोरेन से मिलने राहुल गांधी पहुंचे गंगाराम अस्पताल | दी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना


Rahul Ganchi: प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज दिल्ली में गंगाराम अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक व आदिवासी समाज के शीर्ष नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन से भेंट की। उन्होंने गुरुजी के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे। बता दें कि हेमंत सोरेन कई दिनों से दिल्ली में है। उनके पिता व झामुमो के सुप्रीमो शिबू सोरेन कई दिनों से अस्पताल में भर्ती है। कई नेताओं और समर्थकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
add a comment