+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, April 16, 2025
News

राहुल गांधी ने संसद से जाते वक्त दिया ‘फ्लाइंग किस’

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए है, उन्होंने कहा कि अपना भाषण खत्म कर संसद से बाहर जाते समय राहुल गांधी ने महिला सांसदों की ओर देखकर फ्लाइंग किस के इशारे किए। सदन में राहुल गांधी की शिकायत करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि मुझे एक बात पर आपत्ति है, जिसे (राहुल गांधी) मुझसे पहले बोलने का मौका दिया गया, उसने (राहुल गांधी) जाने से पहले अभद्रता की. यह केवल एक महिला द्वेफी व्यक्ति है, जो महिला सदस्यों को बैठाने वाली संसद को फ्लाइंग किस दे सकता है, देश की संसद में ऐसा अमर्यादित आचरण पहले कभी नहीं देखा गया। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राहुल गांधी भाषण देने के बाद लोकसभा परिसर से बाहर निकल रहे थे। तभी उनकी कुछ फाइलें गिर गई थीं। वे फाइलें उठाने के लिए झुके तो कुछ बीजेपी सांसद हंसने लगे। इसके बाद राहुल गांधी ने बीजेपी सांसदों के तरफ फ्लाइंग किस दिया और हंसते हुए बाहर चले गए।

शिकायत लोकसभा स्पीकर से कर दी

वहीं, भाजपा सांसद पूनम महाजन ने कहा कि राहुल गांधी ने सदन में आज जो हरकत की है वह असंसदीय है। हम इसका विरोध करते हैं और इसकी शिकायत लोकसभा स्पीकर से की जाएगी। इसके बाद महिला सांसदों के एक दल ने इस हरकत की शिकायत लोकसभा स्पीकर से कर दी। इधर, अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण के दौरान राहुल गांधी द्वारा केंद्र सरकार की गई टिप्पणी पर स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा कि 1984 के सिख विरोधी दंगों और कश्मीर में अशांति एवं कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार का मुद्दा उठाया और कहा कि कांग्रेस का इतिहास खून से सना हुआ है और विपक्ष को महिला सुरक्षा, गरीब, कल्याण, नौजवानों के हितों एवं देश के विकास से कोई सरोकार नहीं है। लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि राहुल गांधी ने भारत माता की हत्या की बात की और कांग्रेस के लोग यहां टेबल थपथपा रहे थे, संसदीय इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ। विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच स्मृति ईरानी ने केंद्र में कांग्रेस की सरकार के समय हुए 1984 के सिख विरोधी दंगों और कश्मीर में अशांति एवं कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार और आपातकाल के मुद्दे उठाए और कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में राहुल गांधी के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि मणिपुर खंडित नहीं है, यह भारत का अभिन्न हिंसा है. स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने ना सिखों के साथ इन्साफ किया और ना ही नौजवानों, किसानों के हितों की चिंता की और ना ही महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दिया. ऐसे में जो देश के लोगों, महिलाओं, गरीबों और नौजवानों की बात कर रहा है, उस पर फिर से विश्वास करेगा।

Leave a Response