

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम में 30 नवंबर को होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के वनडे मैच को लेकर शहर में क्रिकेट का जुनून सातवें आसमान पर है। इस ऐतिहासिक मुकाबले की दीवानगी ऐसी कि कड़कड़ाती ठंड में भी सैकड़ों प्रशंसक रात से ही टिकट काउंटर के बाहर लाइन में जमा हो गए। टिकट बिक्री सुबह 9 बजे शुरू होनी थी, लेकिन सुबह होने से पहले ही स्टेडियम के बाहर लोगों की लंबी कतारें नज़र आने लगीं। कई युवाओं ने तो सुबह की भीड़ से बचने के लिए रात में ही स्टेडियम परिसर में डेरा जमा लिया था। प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए। पूरे स्टेडियम परिसर और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की गई है और पार्किंग व प्रवेश मार्गों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
महिला प्रशंसकों का उत्साह भी देखने लायक था
टिकट वितरण के लिए कुल 6 काउंटर बनाए गए हैं, जिनमें से एक विशेष रूप से महिलाओं के लिए आरक्षित है ताकि उन्हें बिना किसी परेशानी के टिकट मिल सके। महिला प्रशंसकों का उत्साह भी देखने लायक था। हालांकि, जगह बनाए रखने के चक्कर में कुछ जगहों पर पुलिस को लाठी का इस्तेमाल भी करना पड़ा। लाइन से हटे लोगों पर पुलिस की सख्त नजर रही ताकि किसी तरह की अफरा-तफरी न हो।
टिकट पाने की होड़ मची थी
सुबह 11 बजे तक तो जेएससीए स्टेडियम का पूरा रास्ता लोगों के हुजूम से पट गया। हर तरफ सिर्फ टिकट पाने की होड़ मची थी। टिकट मिलते ही लोगों के चेहरे खुशी से चमक उठे और ‘इंडिया-इंडिया’ के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। भीड़ में बड़ी संख्या में महिलाएं और व्हीलचेयर पर बैठे कई दिव्यांग प्रशंसक भी उत्साहित नजर आए। रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रशंसक सबसे ज्यादा दिखाई दिए, जो अपने स्टार्स को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे थे।
डे-नाइट होगा मुकाबला
इधर, मैच को लेकर शहर में रौनक बढ़ गई है। होटलों, कैफे और खेल सामग्री की दुकानों पर भी भीड़ बढ़ गई है। स्टेडियम में 30 नवंबर को होने वाला यह डे-नाइट मैच बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित करेगा। JSCA का मानना है कि यह मुकाबला रांची के खेल वातावरण को एक बार फिर जीवंत कर देगा। टिकट बिक्री शुरू होते ही भीड़ और बढ़ने की संभावना है। प्रशंसक उमस, ठंड और रातभर की थकान की परवाह किए बिना एक ही उम्मीद में जुटे हैं कि वे 30 नवंबर को भारत को चियर करने स्टेडियम के अंदर मौजूद रहे।





