प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना: केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन रांची पहुंचे, 18 कारीगरों को करेंगे सम्मानित


रांची। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 17 सितंबर को पूरे देश के 70 स्थानों पर लांच किया जाएगा, जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिला भी शामिल है। इस अवसर पर रविवार को सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में जिलास्तरीय कार्यक्रम होगा, जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री (मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय) एल मुरुगन पूर्वी सिंहभूम जिले के 18 कारीगरों को सम्मानित करेंगे। इसको लेकर एल मुरुगन सुबह 7 बजे रांची पहुंच गए। MIB Hindi के रांची स्थित कार्यालयों के अधिकारियों ने उनका पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र से स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में पर राज्य के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता व जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो भी उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली के द्वारका स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन व एक्सपो सेंटर से इस योजना की शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सिदगोड़ा के टाउन हॉल में किया जाएगा, जिसे जिले भर से आए कारीगर भी देखेंगे। प्रधानमंत्री विभिन्न स्थानों के कारीगरों से ऑनलाइन संवाद भी करेंगे। सिदगोड़ा स्थित कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न स्टॉल भी लगाए गए हैं, जिसमें जिले भर के कारीगरों द्वारा तैयार उनकी कारीगरी की प्रदर्शनी व बिक्री होगी।
15 हजार रुपए का टूल किट प्रदान किया जाएगा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर को पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ ऑनलाइन रांची में करेंगे। इस योजना का उद्देश्य अपने हाथों और औजारों से काम करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों द्वारा पारंपरिक कौशल के अभ्यास को बढ़ावा देना और मजबूत करना है। गुणवत्ता के साथ-साथ उनके उत्पादों और सेवाओं की पहुंच में सुधार करना है। 15,000 रुपये का टूल किट प्रोत्साहनयोजना के तहत लाभार्थियों को 15,000 रुपये का टूल किट प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही लाभार्थियों को 500 रुपये प्रतिदिन मानदेय के साथ आधारभूत कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
10.30 बजे विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ने बताया कि 17 सितंबर को नरेंद्र मोदी जी पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को समग्र सहायता प्रदान करने के लिए ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’ शुरू करेंगे। रांची से इस योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में मैं शामिल रहूंगा। ट्राइबल अफेयर्स मिनिस्टर अर्जुन मुंडा ने एक पोस्टर भी साझा किया, जिसके मुताबिक, रांची के मोराबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में सुबह 10.30 बजे पीएम मोदी online विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ करेंगे।