+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, April 16, 2025
Latest Hindi NewsNews

पाकुड़ जिला के बाहर के राजनीतिक व्यक्ति व कार्यकर्ता को 18 नवंबर को शाम 5 बजे के बाद जिला से बाहर जाना होगा : डीसी

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। भारत चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकरी सह उपायुक्त मनीष कुमार द्वारा आदेश जारी किया गया है कि वैसे राजनीतिक व्यक्ति/कार्यकर्ता जो बाहर से चुनाव प्रचार के लिए आये हैं, तथा इस जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता या अभ्यर्थी नहीं है उन्हें 18 नवंबर को शाम 5 बजे के पश्चात निर्वाचन क्षेत्र से बाहर चले जाना है। उक्त अवधि के बाद प्रचार करते हुए पाए जाने या जिले के सभी तीनों विधानसभा क्षेत्र के बाहर के राजनीतिक व्यक्ति/कार्यकर्ताओं के सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र में मौजूद पाए जाने पर, सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश में उल्लेखित है कि प्रचार अवधि समाप्त होने के बाद निर्वाचन क्षेत्र में कोई प्रचार अभियान नहीं चलाया जा सकता है, राजनीतिक पदाधिकारियों/पार्टी कार्यकर्ताओं/जुलूस पदाधिकारियों/प्रचार पदाधिकारियों आदि की उपस्थिति, जिन्हें निर्वाचन क्षेत्र के बाहर से लाया गया है और जो निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं, को निर्वाचन क्षेत्र में उपस्थित नहीं रहना चाहिए क्योंकि प्रचार अवधि समाप्त होने के बाद उनकी उपस्थिति जारी रहने से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का माहौल खराब हो सकता है।

वोट कार्निवल महोत्सव का आयोजन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने द्वीप प्रज्वलित कर वोट कार्निवल का उद्घाटन कर मतदाता जागरूकता अभियान में स्वीप पाकुड़ का सबसे बड़ा कार्यक्रम बताया। गांधी चौक से सिदो-कान्हू पार्क तक बनाया गया मानव श्रृंखला। इसमें हजारों लोग शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने वोट कार्निवल में संबोधित करते हुए इसे राज्य में पहली तरह का कार्यक्रम बताया तथा इस महोत्सव से मतदाताओं को मतदान तिथि 20 नवम्बर को कोई वोटर छूटे नहीं का अपील किया। मतदान आपका अधिकार के साथ-साथ जिम्मेदारी, इसमें सभी ग्रामीण शहरी बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लें।

मतदान शपथ ग्रहण कराया गया

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत में पाकुड़ जिला का राज्य में दूसरा स्थान रहा, जिसे इस विधानसभा चुनाव 2024 में प्रथम स्थान में बदलने का लक्ष्य ही वोट कार्निवल का मुख्य उद्देश्य है। स्वीप की तरफ से सबसे वृहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपायुक्त ने भविष्य के मतदाताओं की कार्यक्रम में हिस्सेदारी को देखकर उत्साहवर्धन किया एवं वर्तमान के सभी मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद दिया। उपायुक्त ने स्कूल की बच्चियों के साथ सेल्फी खिंचाई तथा गुब्बारे छोड़कर मतदान संदेश अधिक से अधिक प्रसारित करने का आवाहन किया। इसके अलावा उपायुक्त के द्वारा मंच से चुनाव संबंधित कुछ आसान सवाल सार्वजनिक रूप से पूछे तथा पहले सही जवाब देने वाले मतदाताओं एवं बच्चियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया के द्वारा सभी मौजूद लोगों को मतदान शपथ ग्रहण कराया गया।

Leave a Response