+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Saturday, August 2, 2025
Latest Hindi NewsNews

रांची : थाने में गायब थे पुलिसकर्मी | डीएसपी के निरीक्षण ने खोली पोल

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। रांची के पिठोरिया थाने और पीसीआर से जुड़े चार पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। डीआईजी सह एसएसपी रांची, चन्दन कुमार सिन्हा के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में पिठोरिया थाने के मुंशी अजय पासवान, जेएसआई श्यामानंद पासवान, जेएसआई अमृत प्रसाद मेहता और पीसीआर-22 के आरक्षी नीरज कुजूर शामिल हैं। मामला 30 अप्रैल को हुए एक औचक निरीक्षण का है, जब हेडक्वार्टर डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने पिठोरिया थाने का दिनदहाड़े निरीक्षण किया। हैरानी की बात यह रही कि थाने में कोई पुलिसकर्मी या अधिकारी मौजूद नहीं था। करीब 10 बजे डीएसपी के पहुंचने पर भी लंबे समय तक कोई जवाब नहीं मिला। जांच में पता चला कि गस्त का दावा करने वाले जवान सादे कपड़ों में थाने के पहले तल पर आराम कर रहे थे। जेएसआई अमृत प्रसाद मेहता, जिन्हें गस्त में होना था, वे भी थाने में ही पाए गए और उनके पास कोई जवाब नहीं था।

थाने से गायब थे जेएसआई श्यामानंद

ओडी ड्यूटी पर तैनात जेएसआई श्यामानंद पासवान भी निरीक्षण के समय गायब पाए गए। डीएसपी के आने की खबर मिलते ही वे सिर्फ थाने पहुंचे, लेकिन अपनी अनुपस्थिति का कोई संतोषजनक कारण नहीं बता सके। इसी तरह, मुंशी अजय पासवान ड्यूटी छोड़कर आराम करते पकड़े गए। उन पर पहले भी आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें दर्ज थीं।

पीसीआर जवान भी रहा अनुपस्थित

अलग से, पीसीआर-22 के आरक्षी नीरज कुजूर को भी ड्यूटी के दौरान गैर-मौजूद पाए जाने पर निलंबित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (कंट्रोल रूम) की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई हुई। पिठोरिया थाने का यह पहला मामला नहीं है। 22 फरवरी को एसएसपी सिन्हा ने खुद थाने का निरीक्षण किया था, जहां थाना प्रभारी गौतम राय को स्टेशन डायरी न रखने और अनियमितताओं के चलते निलंबित किया गया था। लगातार शिकायतों के बाद इस बार फिर कड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से पुलिस प्रशासन का सख्त रुख साफ झलकता है, जो ड्यूटी में कोताही बरतने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगा।

Leave a Response