+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
Social

स्वर्गीय बासुदेब चटर्जी की पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच कंबल का वितरण विधायक राजेश कच्छप व सविता महतो ने किया

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। सिदरौल नामकुम मे स्वर्गीय बासुदेव चटर्जी स्मृति फाउंडेशन की ओर से स्वर्गीय बासुदेब चटर्जी की चौथी पुण्यतिथि पर सैंकड़ों गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया। साथ ही सभी को भोजन भी कराया किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक इछागढ़ सविता महतो व खीजरी विधायक राजेश कच्छपसामिल हुए। फाउंडेशन के अध्यक्ष राजिव चटर्जी फाउंडेशन द्वारा लगातार किए जा रहे कार्य का एवं समाज के प्रति फाउंडेशन का उत्तरदायित्व के बारे में जानकारी दी। दोनों विधायकों ने फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे कार्य का भरपूर प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सतीश पाल मूंजनी, पूर्व पार्षद अरुण झा , ओमप्रकाश, पूर्व सरपंच टाटी पंचायत सैलेश मिश्रा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीरू साहू , फेडरेशन झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यसमिति सदस्य नवजोत सिंह रूबल , होटल एसोसिएशन के उपधाक्ष राजा बग्गा, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय सहाय इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन के महासचिव पवन झा , मंटू लाला, अनिल सराफ, मिंटू सिंह, संजीव सिंह, साकिब रहमान, अश्विनी आनंद, देबोज्योति चटर्जी, बाबू, जैनुल आबेदिन आदि का प्रमुख योगदान रहा।

Leave a Response