रांची। झारखंड के दूसरे और अंतिम चरण में कुल 38 सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। पाकुड़ जिला में शाम 5 बजे तक 75.88% फीसदी मतदान हुआ। महेशपुर के वोटरों ने जबरदस्त वोटिंग करते हुए 79.40% मतदान किया। मॉक पोल के दौरान 65 बैलेट यूनिट, 105 कंट्रोल यूनिट और 78 वीवीपैट बदले गए हैं. बता दें कि दूसरे चरण में गांडेय, बरहेट, चंदनकियारी, बाघमारा, सिल्ली, धनवार, रामगढ़ समेत कुल 38 सीटों पर मतदान चल रही है. अगर वीआईपी प्रत्याशी की बात की जाए तो बरहेट से हेमंत सोरेन, गांडेय से कल्पना सोरेन, धनवार से बाबूलाल मंराडी, सिल्ली से सुदेश महतो, चंदनकियारी से अमर बाउरी, दुमका से बसंत सोरेन, जामताड़ा से सीता सोरेन, बोरियो से लोबिन हेम्ब्रोम, नाला से रवींद्रनाथ महतो, टुंडी से मथुरा महतो है।
पाकुड़ में मतदान प्रतिशत
लिट्टीपाड़ा:-73.50%
महेशपुर:-79.40%
पाकुड़:-75.05%