+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, July 30, 2025
Latest Hindi NewsNews

रिसालदार शाह बाबा दरगाह के जमीन पर अतिक्रमण करने वालों को दिया गया नोटिस

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

7 मार्च को कागजातों के साथ पक्ष रखने को कहा गया

रांची। रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमेटी डोरंडा की ओर से अंचल अधिकारी अरगोड़ा से आग्रह किया गया है कि डोरंडा उर्स मैदान में असमाजिक तत्वों के द्वारा किए गए अवैध रूप से अतिक्रमण या अवैध कब्जा को हटाया जाए। इसको लेकर दरगाह कमेटी डोरंडा ने कब्जा किए गए लोगों की सूची अंचल अधिकारी अरगोड़ा को सौंपी गई है। रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमेटी डोरंडा के पत्र के आलोक में अंचल अधिकारी अरगोड़ा ने 20 लोगों को नोटिस जारी कर दिनांक 7 मार्च को दिन के 11 बजे संपूर्ण कागजातों के साथ अपना पक्ष रखने को कहा है। साथ ही अंचल अधिकारी ने कहा है कि निर्धारित तिथि में उपस्थित नहीं होने पर एक पक्षीय आदेश पारित कर दिया जाएगा। नोटिस 27 फरवरी को अंचल अधिकारी ने जारी किया।

इनको भेजा गया नोटिस

1. अदनान गद्दी पिता जलाल गद्दी

2. पप्पू गद्दी पिता सज्जाद गद्दी

3. सरफराज गद्दी (संफा) पिता सलाउद्दीन गद्दी

4. कैसर गद्दी पिता नियाजु गद्दी

5. मो चांद पिता मो जाखिर

6. सोहैल अख्तर (गब्बर) पिता स्व. रउफ गद्दी

7. मो शाहिद गद्दी पिता स्व. रउफ गद्दी

8. शराफत हुसैन पिता स्व. इसलामुल गद्दी

9. अफरोज आलम (गुड्‌डू) पिता स्व. रउफ गद्दी

10. अख्तर गद्दी पिता स्व. अल्लाउद्दीन गद्दी

11. हुसैन गद्दी पिता स्व. अल्लाउद्दीन गद्दी

12. मो तबरेज (पान दुकान)

13. मो नासीद हवारी

14. लोधमा फारुख

15. ख्वाजा गुलाम पिता मो. अंसारी

16. शोएब अंसारी पिता स्व, गुलाम रसू

17. फारुख गद्दी पिता मो उस्मान गद्दी

18. मो जाकिर पिता स्व, रियासत हुसैन

19. मो फारुफ पिता मो उस्मान

20. प्रिंस

Leave a Response