न्यू ईयर ईव के मौके पर देशभर में गिग वर्कर्स (डिलीवरी पार्टनर्स) की यूनियनों द्वारा घोषित हड़ताल के ऐलान से फूड और क्विक कॉमर्स सेक्टर में हलचल मच गई। डिलीवरी पार्टनर्स की प्रमुख यूनियनों — Telangana Gig and Platform Workers Union (TGPWU) और Indian Federation of App-based Transport Workers (IFAT) — ने बेहतर वेतन, सुरक्षित कार्य परिस्थितियों और सोशल सिक्योरिटी की मांग को लेकर आज देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था।
यूनियनों के मुताबिक, इस हड़ताल में 1.7 लाख से ज्यादा डिलीवरी वर्कर्स के शामिल होने का दावा किया गया है। ऐसे में Zomato, Swiggy, Blinkit, Zepto और अन्य ऐप-आधारित डिलीवरी सर्विसेज के न्यू ईयर ईव पर बाधित होने की आशंका जताई जा रही थी, खासकर पीक डिमांड वाले समय में।
कंपनियों का जवाब: हाई डिमांड में बढ़ा इंसेंटिव
हड़ताल के ऐलान के बाद Zomato और Swiggy ने आज ही अपने डिलीवरी पार्टनर्स के लिए विशेष इंसेंटिव और ज्यादा पेआउट का ऐलान किया है, ताकि सर्विस डिसरप्शन को कम किया जा सके।
Zomato का ऑफर
- पीक आवर्स (शाम 6 बजे से रात 12 बजे) के बीच हर ऑर्डर पर ₹120 से ₹150 तक पेआउट
- पूरे दिन में ₹3000 तक कमाई का अनुमान (ऑर्डर और उपलब्धता पर निर्भर)
- ऑर्डर रिजेक्ट या कैंसल करने पर पेनल्टी अस्थायी रूप से माफ
Swiggy का ऑफर
- 31 दिसंबर और 1 जनवरी को मिलाकर ₹10,000 तक कमाई का मौका
- पीक आवर्स (शाम 6 से रात 12 बजे) में 6 घंटे काम करने पर एक्स्ट्रा ₹2000 इंसेंटिव
कंपनियों का कहना है कि ये ऑफर्स किसी खास हड़ताल की प्रतिक्रिया नहीं हैं, बल्कि न्यू ईयर जैसे हाई-डिमांड पीरियड्स के लिए उनका स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल हैं, जिससे ग्राहकों को न्यूनतम परेशानी हो और डिलीवरी नेटवर्क सुचारु रूप से चलता रहे।
हड़ताल का असर अभी साफ नहीं
दोपहर तक आई खबरों के मुताबिक, हड़ताल के बड़े असर की कोई पुख्ता रिपोर्ट सामने नहीं आई है। ज्यादातर शहरों में सर्विस चालू बताई जा रही है, हालांकि कुछ इलाकों में डिलीवरी टाइम बढ़ने की शिकायतें मिल रही हैं।
वहीं, यूनियनों का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर गंभीरता से बातचीत नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जा सकता है।
