
oplus_0

सचिव के पद पर हसन अंसारी ने बाजी मारी
रांची. मोमिन पंचायत अंसारी मोहल्ला, डोरंडा के हुए चुनाव में मुदस्सर हुसैन ने अध्यक्ष के पद पर कब्ज़ा कर लिया. मुदस्सर हुसैन ने अनवर हुसैन को एकतरफा मुकाबले में 152 वोट से पराजित किया. मुदस्सर को 220 वोट मिले, वहीं, अनवर ने मात्र 68 वोट हासिल किया. वहीं, सचिव के पद पर मो. हसन अंसारी ने इरफ़ान आलम उर्फ़ राजू को हराया. हसन अंसारी को 145 वोट मिले, जबकि राजू को 137 वोट मिले.
जीते हुए कैंडिडेट्स
उपाध्यक्ष : नय्यर आलम, जॉइंट सेक्रेटरी : जावेद अख्तर, ट्रेजरर : मो. शाहनवाज आलम (राजा)
मेंबर
जावेद, वसीम, नदीम, इरफ़ान अंसारी, एजाज, शादाब मंजर, मारूफ, इंतेखाब आलम, इरफ़ान आलम.
add a comment