+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, September 18, 2025
News

मॉब लिंचिंग : बिहार में कार पार्किंग विवाद में 4 लोगों की हत्या | भीड़ ने झारखंड के 3 लोगों को पीट-पीटकर मार डाला | 2 की हालत अब भी गंभीर

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

3 की जो मौत हुई है वे सभी पलामू के हैदरनगर के रहने वाले

रांची। बिहार के औरंगाबाद में कार पार्किग विवाद में 4 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। मामला नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ पर दुकान के आगे कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में कार सवार युवक ने दुकानदार पर गोली चला दी। जिसके बाद दुकानदार के बगल में खड़े एक व्यक्ति को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई। गोलीबारी की घटना के बाद आस पास के लोग आक्रोशित हो गए और कार सवार की जमकर पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों के द्वारा मारपीट की घटना में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। कार में सवार सभी झारखंड के पलामू के रहने वाले थे, कार में 5 लोग सवार थे। 3 की मौत हो गई व 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार नवीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड पर एक कार सवार ने अपनी वाहन को एक दुकान के पास पार्क किया। दुकान के पास पार्क होते ही दुकानदार ने कार सवार को वहां से तत्काल वाहन हटाने को कहा, इसके बाद दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। इस दौरान कार चला रहे युवक ने दुकानदार पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में दुकानदार तो बच गया लेकिन उसके बगल में बैठे एक व्यक्ति को गोली लग गई और वह मर गया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के महुअरी गांव निवासी राम शरण चौहान के रूप में हुई है।

कार में सवार लोगों को बेरहमी से पीटा गया

कार में कुल 5 लोग सवार थे‍, गांव वालों ने तीन की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं, 2 की हालत बेहद ही नाजुक बताया जा रहा है। मरने वालों में पलामू के हैदरनगर निवासी मो. अरमान, मो. अंजार, मों. मुजाहिर शामिल है। वहीं, घायलों में मो. वकील और अजित शर्मा की हालत नाजुक है। पिटाई इतनी भयावह थी कि 2 सवारों की तो मौत मौके पर ही हो गई, जबकि 1 की मौत अस्पताल में हुई। कार सवार मृतकों की पहचान झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर निवासी के रूप में की गई है। ये लोग कार से सासाराम में शेरशाह सूरी का मकबरा घूमने जा रहे थे।

Leave a Response