+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, September 18, 2025
Sport

सीएए रांची रेफरी एसोसिएशन के एचओआर बने मो. फरीद खान

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक एसोसिएशन (सीएए) की बैठक रविवार को रांची स्थित एक होटल में संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में सर्वसम्मति से झारखंड रेफरी बोर्ड के मेंबर मो.फरीद खान को सीएए रेफरी एसोसिएशन का एचओआर बनाया गया। साथ ही सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के संपन्न होने के बाद महिला फुटबॉल लीग का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया। यह लीग भी होटवार के खेलगांव में ही कराया जाएगा। बी डिवीजन फुटबॉल लीग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 10 जून रखी गई है।3 जून से लीग शुरू किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता वरीय उपाध्यक्ष लुईस टोपनो ने की। मौके पर चेयरमैन नसीम अख्तर, महासचिव आसिफ नईम, संयुक्त सचिव लाल आरएन शाहदेव, मेंबर आरके सेनापति, संतोष उरांव, राजेश अग्रवाल, संजय राय, जावेद इकबाल शामिल थे।

Leave a Response