उग्रवादी संगठन पीएलएफआई ने गंगा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजीव रंजन पांडेय से 10 लाख की रंगदारी मांगी


रांची। उग्रवादी संगठन पीएलएफआई ने तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हरदाग में गंगा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजीव रंजन पांडेय 10 लाख रुपए की रंगदारी की डिमांड की है। पैसा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई है। इस संबंध में राजीव रंजन पांडेय ने तुपुदाना ओपी में पीएलएफआई सेंट्रल कमेटी के सुर्य कुमार यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। आवेदन में कहा गया है कि रंगदारी की रकम नहीं देने पर उन पर फौजी कार्रवाई की भी धमकी दी गई है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गंगा कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक की ओर से थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वह पलामू के रहने वाले हैं। उनका तुपुदाना के हरदाग में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है, इसी महीने उनकी साइट पर पीएलएफआई के नाम से एक पर्चा फेंका गया। जिसके बाद उनके व्हाटस ऐप पर सेंट्रल कमेटी के सुर्य कुमार यादव का नाम लिखा हुआ मैसेज में एक पर्चा आया। 20 नवंबर को जब वह व्हाट्स ऐप देखा तो उसमें लिखा हुआ था कि संगठन से बिना बातचीत के काम कैसे कर रहे हैं। संगठन से बातचीत कर मामले को मैनेज करें. जब तक बातचीत नहीं होती है, तब तक प्लांट बंद कर दें। पलामू में काम को शिफ्ट कर लें अन्यथा फौजी कार्रवाई की जाएगी. इस क्रम में सुर्य कुमार यादव ने फोन पर भी उन्हें धमकी दी है, लगातार धमकी मिलने के बाद कारोबारी ने 7 दिसंबर को तुपुदाना ओपी पहुंचे और मामला दर्ज कराया।