+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
News

रांची में जल जीवन मिशन के दफ्तर पर नकाबपोशों ने किया हमला | कार्यालय में मौजूद कई लोगों को बुरी तरह से पीटा

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

पीएलएफआई का नाम सामने आया, एक कमरे को आग के हवाले भी कर दिया

रांची। शहर के लापुंग थाना क्षेत्र स्थित जल जीवन मिशन के दफ्तर पर शनिवार देर रात गांव के कुछ लोगों ने हमला कर दिया गया। कार्यालय में मौजूद कई लोगों को बुरी तरह से पीटा और एक कमरे को आग के हवाले भी कर दिया। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही एक अपराधी किस्म के युवक का हाथ बताया है, जो पीएलएफआई के नाम पर लेवी वसूलने के काम में लगा हुआ है। यह मामला लापुंग के दोलाइचा गांव का है। रांची के लापुंग थाना क्षेत्र के दोलाइचा गांव में जल जीवन मिशन का कार्यालय है। पूर्व में अंकित सिंह नाम के व्यक्ति के द्वारा अपने आपको पीएलएफआई कमांडर बताकर 5 लाख रुपए की रंगदारी की डिमांड की गई थी। इसको लेकर कंपनी के साइट इंचार्ज शंटी पटेल की ओर से प्रबंधन को इसकी जानकारी भी दी गई थी। कंपनी की तरफ से जब लेवी देने से इनकार कर दिया गया, उसके बाद ही इस हमले को अंजाम दिया गया है। कंपनी के लोगों ने यह भी बताया कि पीएलएफआई के नाम पर कुछ लोगों को कंपनी में नौकरी देने की भी धमकी दी गई थी। जिसके बाद कंपनी ने दो लोगों को नौकरी पर भी रखा था। जल जीवन मिशन के साइट इंचार्ज शंटी पटेल ने बताया कि शनिवार देर रात अचानक एक दर्जन के करीब नकाबपोश कार्यालय में आ धमके और जो सामने मिला उसके साथ मारपीट की। इस दौरान मारपीट करने वाले लोगों ने खुद को पीएलएफआई का नक्सली बताया और कहा कि जब तक लेवी के पैसे नहीं मिलेंगे यहां काम नहीं करने दिया जाएगा। नक्सलियों ने वहां से जाते-जाते एक कमरे को आग के हवाले भी कर दिया। देर रात हुए इस अचानक हमले की वजह से जल जीवन मिशन में काम करने वाले मजदूर और कर्मचारी दहशत में हैं। इस मामले को लेकर रांची पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अंकित नामक व्यक्ति की संलिप्तता पूरे मामले में सामने आई है।

Leave a Response