

रांची ! राजधानी में अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े लाखों का जेवर लुटकर भाग गए. यह मामला पुंदाग ओपी क्षेत्र के दीपाटोली की है. जहां हथियारबंद अपराधियों ने गोल्ड प्लाजा जेवर नाम के दुकान में लाखों के जेवरात की लूट को अंजाम दिया. हथियार से लैस बाइक में सवार होकर 3 अपराधी दुकान पहुंचे और इसके बाद उन्होंने लाखों की लूट की . लूटपाट के दौरान दुकानदार से उनकी भिडंत हो गई, इस बीच वे अपनी बाइक और हथियार छोड़कर वहां से भाग निकले. लूटपाट के बीच दुकानदार से भिडंत की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह अपराधियों ने लूटपाट कर रहे हैं. लेकिन दुकानदार की साहस की वजह से वे बड़ी लूट की घटना को अंजाम नहीं दे सकें और इस दौरान अपराधी मौके पर अपनी बाइक और हथियार छोड़कर भाग गए. मामले की जानकारी के बाद मौके पर सिटी एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंचे. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.