Lok Sabha Election 2024 : हैदराबाद में चौथी बार ओवैसी | बीजेपी की माधवी 3 लाख वोट से पीछे
रांची। तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट की गिनती वीआईपी सीटों में होती है। यहां से मौजूदा सांसद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी की प्रत्याशी माधवी लता से 338087 वोटो से आगे चल रहे हैं। हैदराबाद सीट से ओवैसी को 661981 वोट अबतक हासिल हुए हैं। वहीं, माधवी को 323894 मिले हैं। हालांकि शुरुआती बढ़त के बाद हैदराबाद से ओवैसी पीछे हो गए थे। लेकिन फिर जब आगे बढ़े तो रूके नहीं। ओवैसी चौथी बार सांसद बनेंगे। ओवैसी के सामने कहीं भी माधवी का जादू नहीं चला।
add a comment