+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
News

live loksabha: महिला आरक्षण बिल पेश । लोकसभा की कार्यवाही 20 सितंबर तक के लिए स्थगित

Share the post

रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में नये संसद भवन सभी सांसद प्रवेश किए। संसद मार्च के दौरान भाजपा सांसदों ने वंदे मारतरम और भारत माता की जय के नारे लगाए। वहीँ, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने हाथ में संविधान लेकर सांसद राहुल गांधी, गौरव गोगोई और अन्य सांसदों के साथ संसद के नए भवन में प्रवेश किया। 1.10 मिनट में राष्ट्रगान के साथ लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई।लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि माननीय सदस्यगण, आज हमारे देश के लोकतांत्रिक इतिहास का एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है जब हम संसद के नए भवन में लोक सभा की पहली बैठक आरंभ कर रहे हैं।

पीएम ने सांसदों और देश वासियों से कहा, मिच्छामी दुक्कड़म

नए संसद भवन के लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी पहला भाषण में कहा कि मैं इस नए संसद भवन में आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं। यह अवसर कई मायनों में अभूतपूर्व है। यह आजादी के अमृत काल की सुबह है। चंद्रयान-3 की आसमान छूती सफलता हर देशवासी को गर्व से भर देती है। भारत की अध्यक्षता में G-20 का असाधारण आयोजन वैश्विक वांछित प्रभाव पाने जैसी अनूठी उपलब्धियां हासिल करने का अवसर बन गया। इसी के आलोक में आधुनिक भारत और प्राचीन लोकतंत्र के प्रतीक- नए संसद भवन में कार्यवाही आज से शुरू हो रही है। पीएम मोदी ने नए संसद भवन में पहला भाषण देते हुए कहा कि संसदीय लोकतंत्र का जब ये नया गृह प्रवेश हो रहा है, यहां आजादी की पहली किरण का साक्षी, पवित्र सेन्गॉल…ये वो सेन्गॉल है जिसको भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू का स्पर्श हुआ था। ये सेन्गॉल हमें महत्वपूर्ण अतीत से जोड़ता है। उन्होंने क्षमा पर्व का जिक्र करते हुए कहा कि मैं पूरी विनम्रता से सभी सांसदों और देश वासियों से मिच्छामी दुक्कड़म कहना चाहता हूं।

नारी शक्ति वंदन अधिनियम की घोषणा

पीएम मोदी ने महिला आरक्षण बिल को पारित करने के लिए बिल के नाम की घोषणा की। उन्होंने दोनों सभाओं के सांसदों से इस मामले में सहयोग करने की अपील की। पीएम मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के की घोषणा की।

कांग्रेस ने सबसे पहले महिला आरक्षण बिल लाया

कांग्रेस के नेता अधीर रंजन ने अपने भाषण के दौरान संविधान का पाठ किया। उन्होंने लोकसभा में उपाध्यक्ष के पद पर किसी की नियुक्ति नहीं होने पर सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि सबसे पहले राजीव गांधी की सरकार के समय ही सबसे पहले महिला आरक्षण बिल लाने की बात कही। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सरकार के समय भी महिला आरक्षण बिल लाने की बात कही गई। इसके बाद पक्ष का हंगामा शुरू हो गया।

2 बजकर 12 मिनट में बिल पेश हुआ

इसके बाद केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक यानी नारी शक्ति वंदन पेश किया। य़ह बिल 2 बजकर 12 मिनट में बिल पेश हुआ। केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि अभी लोकसभा में 82 महिला सांसद हैं। बिल पास हो जाने के बाद 181 महिला सांसद हो जाएंगी। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 20 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

Leave a Response