+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Saturday, August 23, 2025
Sport

बी डिवीजन फुटबॉल लीग का खिताब लिटिल स्टार ने अपने नाम किया

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित बी डिवीजन फुटबॉल लीग का खिताब लिटिल स्टार, हुलहुंडू ने अपने नाम कर लिया। रविवार को हटिया रेलवे ग्राउंड में खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में लिटिल स्टार ने सन राइज दलादिली को टाइब्रेकर में हराकर चैंपियन बनने का सपना पूरा किया। लिटिल स्टार व दलादिली की टीम सुपर डिवीजन के लिए क्वालीफाई भी कर गई। खेले गए मुकाबले में दोनों ही टीमों ने निर्धारित समय तक 2-2 गोल किए। इसके बाद मैच का सहारा टाइब्रेकर से लिया गया। टाइब्रेकर में लिटिल स्टार की टीम ने 5 गोल किए। वहीं, दलादिली की टीम ने 4 में 3 ही गोल कर सकी। इस तरह लिलिट स्टार की टीम 7-5 से मैच अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच आशु को दिया गया। टूर्नामेंट के बेस्ट स्कोरर लटमा के सुहैल हुए। विजेता व उपविजेता टीम को ग्लोबल बिल्डकॉन के डाइरेक्टर फिरोज दिलावर खान व पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शाहदेव के प्रतिनिधि नितिश शाहदेव ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मौके पर सोशल वर्कर राशिद अली, वार्ड-51 की पूर्व पार्षद सविता लिंडा, एजी के फुटबॉलर राजेश कच्छप, सीएए के महासचिव आसिफ नईम, रेफरी एसोसिएशन के फरीद खान, आरके सेनापति, टार्जन सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।

Leave a Response