रांची। लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूटपाट हुई है। इस लूटपाट के दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की और यात्रियों के साथ मारपीट भी की। मारपीट की घटना में कई यात्री जख्मी भी हुए हैं। लूटपाट की घटना स्लीपर बोगी एस 9 में हुई। पुलिस ने बोगी से दो खोखा भी बरामद किया है। लूटपाट की घटना के बाद डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों जमकर हंगामा किया। यात्री जख्मी लोगों के इलाज की मांग कर रहे रहे थे और तुरंत एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे। देर रात तक यात्रियों का हंगामा जारी रहा। संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे तक डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही। संबलपुर से चलकर जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन जम्मूतवी एक्सप्रेस, लातेहार रेलवे स्टेशन से जैसे ही खुली थी करीब आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने ट्रेन के एस बोगी में लूटपाट मचाना शुरू कर दिया। अपराधियों के पास हथियार भी थे, लूटपाट के दौरान अपराधियों ने जमकर फायरिंग और मारपीट भी की। अपराधी एस 9 बोगी में करीब 35 से 40 मिनट तक लूटपाट करते रहे। बरवाडीह रेलवे स्टेशन के पास जैसे ही ट्रेन रुकी अपराधी उतरकर फरार हो गए। अपराधियों की पिटाई में कुछ लोग जख्मी भी हो गए।
add a comment