जेएसएसपीएस व लिटिल एंजेल गोवा रेड का मैच गोल रहित पर छूटा
रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित स्वर्गीय अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल के सुपर-6 के मुकाबले में तरुण घोष की टीम ने जीत दर्ज की। वहीं, जेएसएसपीएस व लिटिल एंजेल गोवा रेड का मुकाबला गोल रहित पर समाप्त हुआ। खेलगांव के प्रैक्टिस ग्राउंड में शनिवार से शुरू हुए सुपर-6 का पहला मुकाबला जेएसएसपीएस व लिटिल एंजेल गोवा रेड का बेहद रोमांचक रहा। स्टार खिलाड़ियों से सजी जेएसएसपीएस को लिटिल एंजेल गोवा रेड के खिलाड़ियों ने एक न चलने दी। शुरू से ही रेड की खिलाड़ियों ने रणनीति बनाकर खेला। खेल के अंत तक जेएसएसपीएस के खिलाड़ी गोल करने को लेकर जूझते रहे। आखिरी में रेफरी का सिटी बजा व मैच गोल रहित पर जाकर समाप्त हुआ। दोनों टीमों ने 1-1 अंक हासिल किए। वहीं, दूसरे मैच में तरुण घोष एफसी, धुर्वा ने कड़े संघर्ष के बाद युवा क्लब को 2-1 से पराजित किया। तरुण घोष के लिए 34वें मिनट में सीमा किस्पोट्टा व 45वें मिनट में रौशनी वर्मा ने गोल किया। वहीं, युवा की ओर से 52वें मिनट में एकमात्र गोल पूजा कुमारी ने दागा। इस जीत से तरुण घोष की टीम को महत्वपूर्ण 3 अंक हासिल हुए। बता दें कि सुपर-6 में 2 ग्रुप में 3-3 टीमों को रखा गया है। दोनों ग्रुप की टॉप टीम फाइनल में खेलेगी।
7.7.24 के मैच
युवा बनाम स्टार वॉरियर्स (2.30 बजे से )
जेएसएसपीएस बनाम जय जवान डिबडीह (3.30 बजे से)