+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 22, 2025
Latest Hindi NewsNewsPolitics

लालू यादव ने कहा- नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला है

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। क्या फिर लालू व नीतीश एक साथ बिहार को संभालेंगे…क्या नीतीश कुमार एनडीए का साथ छोड़ इंडिया गठबंधन में शामिल होंगे। क्या बिहार की राजनीति में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। क्योंकि राजद सुप्रीमो लालू यादव की बयान ने फिर बिहार की राजनीति पारा को हाई कर दिया है। लालू यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने साफ-साफ कहा कि अगर नीतीश कुमार आना चाहते हैं, तो उनके लिए दरवाजा खुला है। राजद सुप्रीमो का यह बयान तेजस्वी यादव के उस बयान के चंद घंटे बाद आया है जिसमें नेता प्रतिपक्ष ने साफ शब्दों में कहा था कि नीतीश कुमार के लिए राजद का दरवाजा अब बंद हो चुका है। बुधवार की रात एक निजी चैनल से बात करते हुए लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए उनका दरवाजा हमेशा खुला है और नीतीश कुमार को भी दरवाजा खुला रखना चाहिए। लालू ने कहा.. हमलोग मिल बैठकर फैसला लेते हैं। अब राजद सुप्रीमो लालू यादव के बायान के बाद सियासी गलियारों में सत्ता समीकरण पर नयी बहस शुरू हो गई है।

Leave a Response