+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
Latest Hindi NewsNews

दीपिका प्रसाद को बनाया गया डोरंडा थाने का नया प्रभारी

Share the post

रांची. एक दिन पहले यानी 23 फरवरी को रांची के कई थानेदारों का तबादला किया गया था. अब इसमें आंशिक संशोधित किया गया है. पहले डोरंडा थाना के नए प्रभारी के रूप में संदीप कुमार को जिम्मेदारी दी गई थी. अब इन्हें सदर का थाना प्रभारी फिर से बना दिया गया है. वहीं, डोरंडा थाना में दीपिका प्रसाद को डोरंडा थाना का नया प्रभारी बनाया गया है.

Leave a Response