बॉलीवुड लेटेस्ट न्यूज
सनी देओल के बेटे करण ने द्रिशा से शादी रचाई
रांची। सनी देओल के बेटी करण देओल अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य से शादी कर ली। करण ने अपनी शादी की फोटो सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया। तस्वीरों में दोनों दुल्हा-दुल्हन काफी प्यारे लग रहे हैं। वहीं, फोटो सेशन के दौरान द्रिशा शर्माती भी नजर आ रही हैं। तस्वीरों में दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है। करण ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, आज से उनके व द्रिशा के खूबसूरत सफर की शुरुआत हो गई है। बारात निकलने के दौरान करण के पिता सनी देओल ने जमकर डांस किए।
News Box Bharat latest news
add a comment