+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, October 29, 2025
CricketSport

JSCA का AGM 8 सितंबर को जमशेदपुर में होगा

Share the post

रांची. 29 अगस्त को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (jsca)के कमिटी आफ मैनेजमेंट की बैठक हुई. बैठक में इस बात पर मुहर लगी की 8 सितंबर 2024 को एजीएम जमशेदपुर में होगा. वेब इंटरनेशनल होटल में दिन के 11:45 बजे से agm शुरू हो जाएगी. इसके अलावा बैठक में पिछले बैठक की मिनिट्स को अध्यक्ष के द्वारा पास किया गया. बैठक में कमेटी के लगभग सभी पदाधिकारी शामिल हुए. बता दे की पिछली बैठक में अध्यक्ष संजय सहाय ने कुछ विपत्रों को लेकर आडिट अकाउंट पर हस्ताक्षर नहीं किया था. लेकिन इस बैठक में उन्होंने हस्ताक्षर कर दिया.

Leave a Response