+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
News

झारखंड का मान सम्मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को जेओए देगा सम्मान | शुक्रवार को 256 प्लेयर्स को किया जाएगा सम्मानित

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। झारखंड ओलिंपिक संघ (जेओए) राज्य के होनहार खिलाड़ियों को सम्मान देगा। जेओए झारखंड के 256 पदक विजेता अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों को शुक्रवार को सम्मानित करेगा। साथ ही खेल से जुड़े कई अन्य लोगों को भी सम्मान देगा। सत्र 2022-23 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन जेओए कमेटी की ओर से किया गया। शेखर बोस की गठित कमेटी में हरभजन सिंह, गुलाम रब्बानी, सीडी सिंह, रजनीश कुमार व विपिन कुमार शामिल थे। खिलाड़ियों के अलावा कोच, प्रशासक, एसोसिएशन, इंस्टिट्यूट, यूनिवर्सिटी व स्कूल को भी अवार्ड दिया जाएगा। जेओए के महासचिव मधुकांत पाठक ने बताया कि यह कार्यक्रम नामकुम स्थित लॉनबॉल स्टेडियम में दिन के 2 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के खेलमंत्री हफिजुल हसन अंसारी होंगे। खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक (आईपीएस) सरोजनी लकड़ा भी शामिल रहेंगे। आईपीएस सरोजनी लकड़ा व एमेल्डा एक्का को भी सम्मानित किया जाएगा।

ये अवार्ड दिए जाएंगे

बेस्ट एथलीट वुमेन, बेस्ट प्रोमेसिंग एथलीट, लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड इन स्पोर्ट्स जर्नलिज्म, लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड इन स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन, लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड मेल, लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड फिमेल, लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड इन स्पोर्ट्स प्रमोटर्स, बेस्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन, बेस्ट डिस्ट्रिक्ट ओलिंपिक एसोसिएशन, बेस्ट इंस्टिट्यूट फॉर स्पोर्ट्स प्रमोशन, बेस्ट स्पोर्ट्स प्रमोटिंग स्कूल, बेस्ट स्पोर्ट्स प्रमोटिंग यूनिवर्सिटी, बेस्ट इनोवेटिव स्पोर्ट्स अवार्ड, बेस्ट कोच वुमेन व बेस्ट कोच मेन।

Leave a Response