+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
News

झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियनशिप : दर्शक दीर्घा के भर जाने पर स्टेडियम में प्रवेश बंद

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

दर्शक मोरहाबादी मैदान में भी लगे बड़े स्क्रीन में मैच का प्रसारण देख सकेगें

रांची। आज से झारखंड की राजधानी हॉकीमय हो जाएगी। यहां पहली बार वीमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी का आयोजन 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक किया जा रहा है। मैच को लेकर किसी तरह का कोई टिकट दर्शकों के लिए नहीं होगी। सारे मैच दर्शक फ्री में देख सकेंगे। पहले आओ व पहले बैठो के तर्ज पर हॉकी प्रेमी अपने रांची शहर में मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। दर्शकों की स्टेडियम में इंट्री 2 बजे से शुरू हो जाएगी। दर्शक दीर्घा के भर जाने पर स्टेडियम में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद दर्शक मोरहाबादी मैदान में लगे बड़े में स्क्रीन का लाइव प्रसारण देख सकेगें।

हर दिन 3 मैच खेला जाएगा

भोलानाथ सिंह ने कहा कि स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की संख्या 9 हजार है। इसमें वीआईपी 900 व वीवीआईपी के 150 सीट रिजर्व रहेंगे। बाकि में दर्शक बैठकर सभी मैच का आनंद उठा सकेंगे। हर दिन तीन मैच खेले जाएंगे। पहला मैच दिन के 4 बजे से, दूसरा मैच शाम के 6.15 बजे से व तीसरा मैच रात के 8.30 बजे से खेला जाएगा।

टूर्नामेंट की शुरुआत मलेशिया-जापान के मैच से

झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी रांची-2023 की शुरुआत 27 अक्टूबर को मलेशिया और जापान के पहले मैच से होगी। यह मैच दिन के 4 बजे से खेला जाएगा। दूसरा मैच चीन व कोरिया के बीच शाम 6.15 बजे से खेला जाएगा। वहीं, मेजबान भारत रात 8.30 बजे थाईलैंड से जीतने उतरेगा।

स्टेडियम में ये न लेकर जाएं

– किसी भी प्रकार का हथियार – लाठी-डंडा, पिस्टल आदि ।

– किसी भी प्रकार का पटाखा, माचिस, लाइटर आदि।

– किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ – पान | सिगरेट, तम्बाकू, आदि ।

– किसी भी प्रकार वा खाद्य पदार्थ, पानी का बोतल आदि।

– किसी भी प्रकार या वाद्ययंत्र आदि।

Leave a Response