+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, November 21, 2024
Latest Hindi NewsNewsSocial

आज विजयादशमी : मुस्लिम के बनाए रावण के पुतले का दहन करेंगे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। आज विजयादशमी का त्योहार है। इसको लेकर रावण दहन की तैयारी चल रही है। पंजाबी हिंदू बिरादरी की ओर से मोरहाबादी मैदान में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला बनकर तैयार हो चुका है। वहीं, श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति द्वारा अरगोड़ा मैदान में भी दशानन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला खड़ा कर दिया गया है। पंजाबी हिंदू बिरादरी की ओर से 1948-49 में दशहरा के अवसर पर रावण वध और लंका दहन का कार्यक्रम शुरू किया गया था। तब से लेकर आज तक लगातार यहां रावण दहन का आयोजन होता रहा है। पंजाबी हिन्दू बिरादरी द्वारा मोरहाबादी में आयोजित होने वाले दशहरा एवं लंका दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रावण के पुतले का दहन करेंगे। वहीं, रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ कुंभकर्ण और पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक सीपी सिंह मेघनाथ का पुतला दहन करेंगे।

मो. मुस्लिम ने बनाया 65 फीट ऊंचा रावण

इस वर्ष भी रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला बिहार के गया जिले से आए मो. मुस्लिम और उनके सहयोगी कारीगरों ने बनाया है। पंजाबी हिन्दू बिरादरी के राजेश खन्ना ने बताया कि इस बार 65 फीट का रावण, 60 फीट का कुंभकर्ण और 55 फीट की ऊंचाई वाला मेघनाथ का पुतला बनाया गया है। बारिश की आशंका को देखते हुए रावण का कपड़ा न सिर्फ बेहद आकर्षक बनाया गया है, बल्कि वह वाटरप्रूफ भी होगा ताकि खराब मौसम के दौरान रावण दहन में कोई परेशानी न हो सके।

रिमोट से संचालित होगा आतिशबाजी

12 अक्टूबर 2024 शाम 4 बजे से मोरहाबादी में दशहरा कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। मुंबई से आए विशेष आतिशबाजों की टीम एक से बढ़कर एक आतिशबाजी का प्रदर्शन करेंगे, जो रिमोट से संचालित होगा। लंका दहन कार्यक्रम के दौरान परंपरागत गीत-संगीत और कला का भी प्रदर्शन होगा। दहन कार्यक्रम के दौरान 30×30 का स्वर्ण नगरी बनाया जाएगा, जिसका दहन रामभक्त हनुमान रूपी कलाकार करेंगे।

रावण चक्र से निकलेगा तिरंगा का रंग

वहीं, अरगोड़ा मैदान में 4.30 बजे से रावण दहन का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। मोरहाबादी में रावण दहन करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ अरगोड़ा मैदान पहुंचेंगे। रावण दहन के दौरान दशानन के सिर पर लगा रावण चक्र से भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का कलर निकलेगा। यहां रावण के पुतले को मुख्यमंत्री, कुंभकर्ण के पुतले को रक्षा राज्य मंत्री और मेघनाथ के पुतले को स्थानीय विधायक नवीन जायसवाल दहन करेंगे। बता दें कि 1967 से लगातार यहां रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है।

Leave a Response